ऐप से टिकट बुकिंग पर 3 फीसदी की छूट, डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने का प्रयास, बड़ा निर्णय
Dec 31, 2025, 08:46 IST
RNE Network.
रेलवे ने यात्री सुविधा और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ' रेलवन ' मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है।
यह विशेष सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। आर - वालेट को छोड़कर ' रेलवन ' ऐप पर उपलब्ध सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को इस छूट का लाभ मिलेगा। रेलवन एप के आर - वालेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर पहले से ही 3 प्रतिशत कैशबैक बोनस मिल रहा है।