{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मप्र के इन शहरों के बीच बनेगी चमचमाती सड़क, बदल जाएगी 19 गावों की तस्वीर, जाने पूरी खबर 

 
MP Roadways News:  मध्य प्रदेश में साल 2028 में सिंहस्थ का आयोजन होना है। मोहन सरकार के द्वारा सिंहस्थ 2028 की तैयारी आज जोरों-शोरों से की जा रही है ताकि भक्तों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। अब राज्य सरकार इंदौर और उज्जैन के बीच एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की तैयारी कर रही है।  
 राज्य सरकार के द्वारा इंदौर से टीगरिया बादशाह से उज्जैन के सांवेर तहसील स्थित बड़ोदिया खान तक 50 किलोमीटर लंबी टू लाइन सड़क को मंजूरी दी गई है। 78 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा ताकि सफर में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
 इंदौर से उज्जैन के बीच बनेगा नया मार्ग
 इंदौर से उज्जैन के बीच नया मार्ग बनने से सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा। इस नई सड़क के बनने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा साथ के साथ आसपास के बीच गांव को यह सड़क जोड़ेगा जिससे इन गांवों का विकास होगा।
 27 पुल पुलियाओं का होगा निर्माण 
 इस सड़क परियोजना में सुपर कॉरिडोर टीसीएस चौराहे से शुरू होकर संवर के बड़ोदिया खान तक 27 छोटे बड़े पुल और पुलियाओ का निर्माण किया जाएगा। हालांकि इसके निर्माण में 2 साल तक का समय लग सकता है।
 इन गांवों को मिलेगा विशेष लाभ
 इस सड़क के निर्माण से मध्य प्रदेश के टिगरिया बादशाह, लिबोदा गारी, पुवार्डा, जुनार्दा, पालिया, सतलाना, पितावली, बघाना, मेरखेडी, मावलाखेडी, धतुरिया, टाकुन, नागपुर, मण्डोत-सिन्नीद, चित्तीडा, बालरिया, गुलावट, रालामंडल, थीराखेडी, हिण्डोलिया, टिटावदा, लोहागढ़, शाहदा और बड़ोदियाखान को विशेष लाभ मिलेगा।
 करोड़ों रुपए का आएगा खर्च 
 इस सड़क के निर्माण में करोड़ों रुपए का खर्च आएगा। अधिकारियों के माने तो 78 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। मोहन सरकार ने सब आदेश दिया है कि काम में देरी नहीं की जाए। जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है।