{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जांच के बाद सर्दी खांसी की इस दवाई को अमानक घोषित किया

 

RNE Network.

इस मौसम में सर्दी - खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच उपचार में दी जाने वाली जेनोवोल एसएफ ( एंब्रोकसोल हाइड्रोक्लोराइड ट्रब्यूटालिन सल्फेट, गवाईफेनेसिन एवं मेंथॉल सिरप ) दवा गंभीर रूप से अमानक पाई गई है। यह दवा सर्दी, खांसी और श्वसन तंत्र की समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाती है।

औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि दवा के निर्माता बी शारदा लाइफ साइंसेज गुजरात को लेकर आगे की जांच की जाएगी। कम्पनी की अन्य दवाओं के नमूने भी जांच के लिए लिए जाएंगे। 
 

आयुक्तालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 29 दिसंबर 2025 की अधिसूचना के बाद राज्य में 100 मिलीग्राम से अधिक निमेसुलाइड वाली दवाओं के निर्माण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।