{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भागवत ने कहा, भारत में रहने वाले सभी हिन्दू, हिन्दू समाज कभी नहीं हारा, हार हुई तो फूट के कारण

 

RNE Network.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को मथुरा - वृंदावन स्थित सुदामा कुटी आश्रम के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। 
 

इस अवसर पर भागवत ने कहा कि यदि हिन्दू समाज एकजुट रहा तो आने वाले 20 - 30 वर्षों में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि भारत मे रहने वाले सभी लोग मूल रूप से हिंदू है, लेकिन बाहरी लोग हमें जातियों और वर्गों में बांटकर देखते है। 
 

मोहन भागवत ने कहा कि समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी संतो ने उल्लेख किया है और समय की भी आवश्यकता है भेदभाव मुक्त भारत। हिन्दू समाज कभी किसी के शौर्य, वीरता और बल के कारण नहीं हारा है। जब भी पराजय हुई तो फूट के कारण हुई। सभी हिंदुओं को साथ बैठना, खाना - पीना और संवाद करना चाहिए।