5 जनवरी तक वृंदावन न आने की भक्तों से अपील, नये साल पर भक्तों की भारी भीड़ है इस समय वृंदावन में
Dec 30, 2025, 10:24 IST
RNE Network.
नये साल पर देशभर के अनेक धार्मिक स्थलों पर भक्तों का भारी सैलाब उमड़ रहा है। हर बड़े धार्मिक स्थल पर आस्था की पावन गंगा बह रही है और इससे हर जगह बड़ी संख्या में धर्मभीरु लोग पहुंचे हुए है, जिनको नियंत्रित करने व उनके लिए व्यवस्था करने में वहां के मंदिर प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भी देश भर से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए नए साल पर पहुंचे हुए है। अभी भी वहां भक्तों की भारी भीड़ है। जिसे देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने देश भर के भक्तों से अपील की है कि वे अब 5 जनवरी तक वृंदावन न आयें। इसके बाद ही बांके बिहारी के दर्शन के लिए आयें।