{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bhojpuri: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी दिखाएगी राजनीति में दमखम, ज्योति सिंह ने टिकट को लेकर कही यह बड़ी बात 

 

Pawan Singh wife Jayoti Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार में अब राजनीति में दमखम दिखने की तैयारी कर रही है। ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के राजनीति में उतरने की खबरें सामने आने के बाद बिहार में हलचल पैदा हो गई है। बता दें कि पवन सिंह बिहार में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले लोगों में से एक हैं। उनके गानों (Pawan Singh song) को बिहार के साथ देश के अन्य राज्यों में भी खूब सुना जाता है। 

पवन सिंह की भोजपुरी फिल्मों (Pawan Singh Bhojpuri movie) को भी बिहार में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा चुनाव लड़ने की बात खाने के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। ज्योति सिंह अगर बिहार में चुनाव लड़ती है, तो इन्हें पवन सिंह की लोकप्रियता का भी अच्छा खासा लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पवन सिंह के भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) बिहार में खुब पसंद किए जाते हैं। 

ज्योति सिंह ने टिकट को लेकर कही यह बड़ी बात

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने टिकट को लेकर कहा कि अगर किसी बड़ी पार्टी द्वारा टिकट विधानसभा चुनाव की टिकट दी जाती है तो वह चुनावी मैदान में उसे पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन अगर किसी भी बड़ी पार्टी द्वारा उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दी जाती है, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगी। 
ज्योति सिंह ने यह बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। 

बता दें कि सोमवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी के आउटलेट का उद्घाटन करने पहुंची थी।  इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं काराकाट इलाके के किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव अवश्य लडूंगी। अगर किसी बड़ी पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है तो ठीक है नहीं तो मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरूंगी। ज्योति सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की खबरें अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।