आइसीसी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर बरकरार, पंत की लंबी छलांग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो जुलाई को नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी। इसमें भारत के तेजतरार बोलर बुमराह बोलिंग में पहले स्थान रहे। वहीं भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत ने लंबी छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए।
रिषभ पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया था और इसकी का फायदा उनको मिला। विकेटकीपर बने पंत के करियर के सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हैं। वह शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं। पंत ने जुलाई 2022 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी। आइसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। जहां पर भारतीय बोलर के साथ-साथ बल्लेबाजों की बेहतर रैकिंग प्राप्त की है।
अगर बात की जाए तो भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को एक अंक का नुकसान हुआ है और वह 21वें स्थान पर रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं और बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय है। कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के नुकसान से 21वें पायदान पर हैं। भारत के विरुद्ध हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन की पारी खेलने वाले रूट ने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के अपने हमवतन हैरी ब्रूक पर 15 अंक की बढ़त बना रखी है।
भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर कायम हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा और आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पछाड़ा। इस बीच भारत के रविंद्र जडेजा भी टेस्ट आलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।