सितंबर में करें इस फसल की खेती दिसंबर तक हो जाएंगे लखपति, प्रति एकड़ होगी 15 लाख की कमाई
Mirch farming tips : आज के समय में लोग खेती के माध्यम से भी हर महीने लाखों रुपए की कमाई करने लगे हैं। लोग अब आधुनिक तरीके से खेती करते हैं। किसान ड्रिप सिंचाई, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, जैविक और रासायनिक खाद का संतुलन का उपयोग करके अच्छी तरह से खेती करते हैं जिससे उन्हें कमाई भी अच्छी होती है।कोई ऐसी फसल है जिसकी खेती करके आप कम समय में मालामाल बन सकते हैं।
आप अगर कम लागत में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो सितंबर के महीने में आप मिर्च की खेती कर सकते हैं। अगस्त के अंत तक आप अपने खेतों में मिर्च लगा ले। आपको बता दे हरी मिर्च का डिमांड पूरे साल बना रहता है और मिर्च का फसल तैयार होने में लगभग 90 से 130 दिन का समय लगता है। अगस्त के अंत तक अगर आप खेतों में मिर्च लगते हैं तो दिसंबर के मध्य तक फसल तैयार हो जाएगी और आप लाखों के मालिक बन जाएंगे।
कृषि वैज्ञानिकों की माने तो सितंबर के बीच नर्सरी में मिर्च लगा लेनी चाहिए। रोपाई के बाद फसल फल देने लायक 50 से 7 दिन में हो जाता है इसके बाद 30 से 60 दिनों में पहली बार फसल को तोड़ा जा सकती है।
हरी मिर्च की फसल बेचकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि हरी मिर्च की मांग पूरे साल मार्केट में रहती है। इसका उपयोग सब्जी अचार मसाला औषधि और सॉस बनाने में किया जाता है। इसकी कीमत काफी अच्छी रहती है औसतन एक एकड़ में आप 12 से 15 लख रुपए की कमाई कर सकते हैं।
मिर्च की खेती करने के लिए उपजाऊ मिट्टी का होना जरूरी है इसके साथ ही पानी के निकासी भी होना जरूरी है। इसके लिए हल्के ढलान वाली फसल तैयार करें तभी आप मिर्च की खेती कर पाएंगे।