ईपीएफ, अप्रैल से सीधे यूपीआई के जरिये निकाल सकेंगे पैसा, श्रम मंत्रालय ने ईपीएफ निकासी को आसान किया
Jan 17, 2026, 08:28 IST
RNE Network.
खुश खबर ! ईपीएफ के खाता धारकों को अब अपने पैसे खाते से निकालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने ईपीएफ धारकों को अपने खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान किया है। यह खाताधारकों के लिए बड़ी राहत है।
केंद्रीय श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ ने ईपीएफ निकासी को आसान बनाने का फैसला लिया है। ईपीएफओ अधिकारी के अनुसार 1 अप्रैल से सदस्य यूपीआई के जरिये सीधे अपने बैंक खाते से ईपीएफ निकाल सकेंगे। पात्र राशि ऐप पर दिखेगी और लिंक यूपीआई पिन से ट्रांसफर होगी। इससे 8 करोड़ सदस्यों को लाभ मिलेगा। खाते में न्यूनतम 25 प्रतिशत बैलेंस रखना अनिवार्य होगा। ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर जारी रहेगी।