{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bike से भी कम क़ीमत पर मिल रही है Maruti की ये लग्जरी कार, 33km/l का माइलेज और फीचर्स है शानदार

 
Maruti Alto K10: मारुति सुजुकी ने इंडियन मार्केट में एक शानदार लग्जरी कार लांच किया है। कंपनी के इस कार का नाम Alto K10 है। इस कार को किफायती दाम में लॉन्च किया गया है और इसके फीचर्स भी जबरदस्त है। यह 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत लग्जरी बाइक की कीमत की जितनी है।
मारुति के इस शानदार कार को जुलाई 2025 में लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी के द्वारा मिडिल क्लास वालों का बजट ध्यान रखते हुए इस गाड़ी को लांच किया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
मारुति के इस नई कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.34 लाख रुपए है। बता दे कि यह फोर व्हीलर कारों की लिस्ट में सोमवार है जो की बेहद कम रेट में मिलते हैं।
माइलेज है शानदार 
मारुति के इस नई कार का माइलेज बेहद शानदार है। पेट्रोल वर्जन में इसका माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं सीएनजी वर्जन में इसका माइलेज 33.85 किलोग्राम प्रति km है।
New Alto K10 specifications
इस कार के स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो इसमें कंपनी ने नये प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया Heartect बॉडी स्ट्रक्चर इस्तेमाल किया है।
इंजन: 1.0L पेट्रोल, BS6 फेज-2
पावर: 66 bhp (Petrol), 56.69 bhp (CNG)
गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल/AMT
ब्रेक्स: फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम
डायमेंशन: लंबाई – 3530mm, चौड़ाई – 1490mm, व्हीलबेस – 2380mm
फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 27 लीटर (Petrol), 60 लीटर (CNG water equivalent)
 सबसे बड़ी बात है कि इस गाड़ी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों के सुरक्षा के जिम्मेदारी खुद कंपनी ने उठाई है। कम रेट में आपको ऐसी फोर व्हीलर गाड़ी दोबारा नहीं मिल पाएगी। यह बेहद शानदार गाड़ी है। इसके फीचर्स भी जबरदस्त है।