{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कन्फर्म रेल टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे यात्री, कन्फर्म टिकट के बदले कन्फर्म सीट की गारंटी नहीं

 

RNE Network.

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव के बाद यात्री कन्फर्म टिकट की तारीख बदल सकेंगे। इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा।
 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम में बताया कि आपके पास 20 नवम्बर का कन्फर्म टिकट है और आपका प्लान बदलकर 5 दिन आगे हो गया है तो 25 नवम्बर के लिए आपको नये टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप 20 नवम्बर के कन्फर्म टिकट की ऑनलाइन डेट बदल सकेंगे।
 

सीट की गारंटी नहीं:
 

कन्फर्म टिकट के बदले कन्फर्म सीट मिलने की गारंटी नहीं होगी। टिकट उपलब्धता के आधार पर मिलेगा। वहीं किराए में अंतर होगा तो देना होगा। यह सुविधा जनवरी 2026 से लागू हो सकती है।