Radhika Murder Case: पुरे रीति रिवाज के साथ हुई राधिका यादव की अंतिम विदाई, मुखाग्नि देते ही रो पड़ा बड़ा भाई
Jul 12, 2025, 13:06 IST
Radhika Murder Case: अतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता नें ही कर दी । गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में पूरे रीति रिवाज से राधिका यादव का अंतिम संस्कार किया गया। राधिका यादव अभी मात्र 25 साल की थी। पुलिस से पूछताछ में उनके पिता ने बताया कि उन्हें राधिका यादव के अकादमी चलाने से दिक्कत थी यही वजह थी उनके पिता ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। लोगों का कहना था कि कैसे एक पिता अपने ही बेटी की हत्या कर सकता है।
राधिका के पिता ने कहा कि मैं कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कह चूका था। लेकिन राधिका ने पिता की बात नहीं मानी और इस बात से नाराज होकर दीपक ने गुरुवार को गुरुग्राम के सुशांत लोक में स्थित अपने घर पर गोली मार कर राधिका की हत्या कर दी।
बहन को मुखाग्नि देते हुए रो पड़ा भाई
पुलिस ने घटनास्थल से राधिका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार शाम वजीराबाद गांव में राधिका का अंतिम संस्कार किया गया। राधिका के बड़े भाई धीरज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इस घटना से राधिका का परिवार और पूरा गांव सदमे में है। अंतिम संस्कार के दौरान राधिका का भाई जोर जोर से अपनी बहन का नाम लेकर चिल्लाने लगा। इसी तरह परिवार के अन्य लोग और परिजनों का भी रो - रो कर बूरा हाल है। परिवार के किसी भी सदस्य ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है, पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है। अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में गांव के लोग और जानने वाले मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस घटना की जांच कर रही है।