रेलवन ऐप से जनरल टिकट बुकिंग पर होगा फायदा, किराए में तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी
RNE Network.
रेलवे की ओर से विकसित रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित ( जनरल ) टिकट खरीदने वाले यात्रियों को बुधवार से किराए में तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जानी शुरू की गई है।
इससे टिकट खिड़की पर कतार नहीं लगेगी। कई यात्री कतार में विलंब होने के कारण भी बिना टिकट यात्रा करते है। रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में बिना टिकट यात्रियों से 1780.76 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला था। रेलवन ऐप एक वन - स्टॉप सॉल्यूशन है।
जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाए एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसका इंटरफेस सरल, सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता अनुकूल है। जिससे यात्रियों को बेहतर डिजिटल अनुभव मिलता है। यह योजना 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक छह माह की अवधि के लिए लागू रहेगी। इसके पश्चात सेंटर फॉर रेलवे इंफोरमेंशन सिस्टम योजना की समीक्षा करेगा। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा।