{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान के इस शहर में बनेगा सैनिक स्कूल, सरकार ने दी मंजूरी 

15 एकड़ भूमि पर राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय बनाया
 

अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए सरकार की तरफ से मंजूरी भी दे दी है। यह सैनिक स्कूल अजमेर शहर के पास हाथीखेड़ा गांव में बनाया जाएगा। हाथीखेड़ा गांव में करीब 15 एकड़ भूमि पर राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय बनाया जाएगा। यहां प्रशिक्षण के लिए तमाम सुविधाएं मिलेंगी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण आवंटन प्रक्रिया करेगा।

बालिका सैनिक स्कूल के लिए करीब 15 एकड़ (60 हजार वर्गमीटर) भूमि पर आरक्षित की गई है। राज्य सरकार की ओर से जमीन आवंटन के बाद इसमें चार दीवारी, कार्यालय, भवन, आवास, प्रशिक्षण रेंज, परेड मैदान, ड्रिल आदि विकसित किए जाएंगे। सैनिक स्कूल, भारत में रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित आवासीय स्कूल हैं जो छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और अन्य रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करते हैं।

राजबान की बालिकाओं को मिलेगा फायदा
 

अजमेर में बालिका सैनिक स्कूल बनने के बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों की बालिकाओं को भी सैनिक स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा। बालिकाओं को सैनिक स्कूल में पढ़ाने का दूरगामी फायदा यह भी होगा कि भारतीय सेना में जाने के लिए इनका मार्ग प्रशस्त होगा। सैनिक स्कूलों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करना है।

सैनिक स्कूलों के संचालन पर एक नजर

जिला कलक्टर अजमेर लोक बंधु ने बताया कि सैनिक स्कूल पूरी तरह से आवासीय विद्यालय हैं। सैनिक स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम का पालन करते हैं। इनमें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, और अन्य सैन्य-संबंधी गतिविधियों में प्रशिक्षित किया जाता है। बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, और आत्म-अनुशासन विकसित करना है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश के लिए तैयार करने पर विशेष ध्यान देते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का प्रयास
अजमेर में बालिका सैनिक स्कूल के लिए विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी का प्रयास अब रंग लाने वाला है। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि हाथीखेडा में जमीन आवंटन का प्रस्ताव भिजवा दिया है। इससे अजमेर नहीं राजस्थान के बच्चों को फायदा मिलेगा।