नया रिकॉर्ड बना, मंदिर के निर्माण कार्य आदि के लिए सहायता मिल रही है
Oct 24, 2025, 13:13 IST
RNE NETWORK.
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ( टीटीडी ) को नवम्बर 2024 से इस साल अक्टूबर के बीच उससे जुड़े विभिन्न ट्रस्टो के माध्यम से 918.6 करोड़ रुपये का दान मिला है।
इसमें सबसे अधिक श्री वेंकटेश्वर ( एसवी ) अन्नदानम ट्रस्ट को लगभग 339 करोड़ रुपये का चंदा मिला। टीडीटी चेयरमेन बी आर नायडू के अनुसार अब दानदाता डिजिटल प्लेटफार्म से दान देना पसंद कर रहे है। कुल दान में से 579. 38 करोड़ रुपये ऑनलाइन और 339. 20 करोड़ रुपये ऑफलाइन माध्यम से आये है। मंदिर के निर्माण कार्य, मशीनरी खरीद व तकनीकी विकास के लिए भी आर्थिक सहायता मिल रही है।