{"vars":{"id": "127470:4976"}}

तीन दशक बाद बदगाम में शारदा भवानी मंदिर पुनः खुला

 

RNE Betwork.

जम्मू - कश्मीर के बडगाम जिले के इचकुट गांव में कल रविवार को तीन दशक बाद शारदा भवानी मंदिर फिर से खोल दिया गया। इससे वहां रहने वाले सभी धर्मो के लोगों को प्रसन्नता हुई है। उन्होंने खुशी जाहिर की है।
 

इचकुट गांव में मुहूर्त और प्राण प्रतिष्ठा के साथ आयोजित इस समारोह में कश्मीरी पंडित परिवारों का एक समूह 1990 के दशक की शुरुआत में घाटी में उग्रवाद भड़कने के बाद पहली बार पैतृक गांव लौटा है। बडगाम स्थित शारदा स्थापना समुदाय के अध्यक्ष सुनील कुमार भट्ट ने कहा, यह पाकिस्तान स्थित शारदा माता मंदिर की एक शाखा है। हम लंबे समय से इस मंदिर को फिर से खोलना चाहते थे। स्तानीय मुसलमान भी यही चाहते थे