बार-बार हैंग हो रहा है Phone तो तुरंत करे ये काम, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
Jul 6, 2025, 17:07 IST
Smartphone safety tips: कई बार ऐसा होता है हमारा स्मार्टफोन अचानक से हैंग होने लगता है। कई बार मेमोरी फुल होने की वजह से वहीं कई बार किसी ऐप द्वारा डाटा चोरी करने की वजह से ऐसा होता है। आपके साथ भी अगर बार-बार यह समस्या आती है तो आपको अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग जरूर बदल लेनी चाहिए वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। आज के समय में साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है इसलिए जरूरी है कि हम सावधानी बरतें।
साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं। कई बार यूजर्स को पता ही नहीं चलता कि कब उनका स्मार्टफोन हैंग हो गया है और इस स्कैमर्स उनकी पूरी जानकारी चुरा लेते हैं।
कई बार ऐसा होता है जब आप फोन कॉल फॉरवर्ड करते हैं तो उसके साथ डाटा और एसएमएस भी फॉरवर्ड हो जाता है। अगर आपके फोन में ऐसी सेटिंग हो गई है तो तुरंत इसे बदल ले वरना आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।
बार-बार स्मार्टफोन करें अपडेट
अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो रहा है तो आपको बार-बार अपना स्मार्टफोन अपडेट करना चाहिए। स्मार्टफोन अपडेट करने से आपके सभी ऐप भी अपडेट हो जाएंगे इससे स्मार्टफोन हैक होने की समस्या खत्म हो जाएगी।
गैर जरूरी एप्स को कर दे अनइनस्टॉल
अगर आपके स्मार्टफोन में कोई गैर जरूरी एप्स है तो उन्हें तुरंत अनइनस्टॉल कर दे वरना आप कंगाल हो सकते हैं। गैर जरूरी है आपसे कई बार हमारा डाटा चुरा लेते हैं और हमारे सारे पर्सनल इनफॉरमेशन चुरा लेते हैं जिसकी वजह से हम फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
किसी भी अनजान लिंक पर नहीं करे क्लिक
अगर आपके स्मार्टफोन पर कोई भी अनजान लिंक आता है तो उसे पर भूलकर भी क्लिक नहीं करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से आपका मोबाइल फोन हैंग होगा साथ ही साथ आपका सभी पर्सनल डाटा स्कैमर्स चुरा लेंगे। आपकी एक छोटी सी गलती आपको पूरी तरह से कंगाल बना देगी। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि किसी भी अनजान लिंक पर भूलकर भी क्लिक नहीं करना है।