{"vars":{"id": "127470:4976"}}

छात्रा के सुसाइड केस में स्कूल की मान्यता रद्द, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द की

 

RNE Network.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड ने यह कार्यवाही छात्र सुरक्षा मानकों के गम्भीर उल्लंघन के आधार पर की है।

यह फैसला उस घटना के बाद लिया गया है , जिसमें पिछले महीने स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर स्कूल भवन से कूदकर जान दे दी थी। सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि स्कूल ने छात्र सुरक्षा से जुड़े अनिवार्य नियमो का खुला उल्लंघन किया है और ऐसे असुरक्षित माहौल में छात्रों को पढ़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
 

बोर्ड ने कहा है कि यह मामला सबसे कठोर दंड योग्य है। दरअसल घटना 1 नवम्बर को हुई थी, जब चौथी मंजिल से कूदने के बाद छात्रा की मौत हो गयी। सीबीएसई द्वारा गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन की कई गम्भीर चूक उजागर की। रिपोर्ट के अनुसार छात्रा लंबे समय से बुलिंग का शिकार थी और उसके माता - पिता ने जुलाई 2024 में ही इसकी शिकायत शिक्षकों से की थी।