{"vars":{"id": "127470:4976"}}

नवम्बर में रिटेल महंगाई में उछाल, नवम्बर में सब्जियों और मसालों के दाम बढ़ गए थे

 

RNE Network.

नवम्बर में रिटेल महंगाई पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 0.71 प्रतिशत के स्तर पर आ गयी है। इससे पहले अक्टूबर में ये 0.25 प्रतिशत पर थी, जो 14 साल में सबसे कम स्तर रहा था। नवम्बर महीनें में महंगाई में बढ़ोतरी सब्जियों, अंडे, मांस - मछली, मसालों, फ्यूल और बिजली की कीमतें बढ़ने से हुई है। सरकार ने शुक्रवार 12 दिसम्बर को महंगाई के आंकड़े जारी किए है। 
 

खाने - पीने का सामान महंगा हुआ:
 

महंगाई के बास्केट में लगभग 50 प्रतिशत योगदान खाने - पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई दर महीनें की महंगाई माइनस 5.02 प्रतिशत से बढ़कर माइनस 3.91 प्रतिशत हो गयी है। नवम्बर में ग्रामीण महंगाई दर - 0.25 से बढ़कर माइनस 0.10 प्रतिशत हो गयी। वहीं शहरी महंगाई 0.88 प्रतिशत से बढ़कर 1.40 प्रतिशत पर आ गयी।