शिक्षा विभाग की अक्षम्य लापरवाही, इतिहास विषय के इस व्याख्याता का नाम सूची में देख सब अचंभित
RNE Network.
अजूबे करना शिक्षा विभाग की पुरानी आदत है। इस विभाग की लापरवाही की अनेक कहानियां चर्चाओं में है। एक बार फिर तबादला सूची को लेकर शिक्षा विभाग ने अक्षम्य लापरवाही का कारनामा किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्कूल व्याख्याताओं के तबादले किये गए, इन तबादलों में दो माह पहले मृत हुए एक व्याख्याता का भी स्थानांतरण कर दिया। मृतक व्याख्याता सन्तराज माली का हिंडौन से धौलपुर जिले में तबादला किया गया है।
शिक्षा विभाग की सूची में व्याख्याता रहे सन्तराज का नाम देख एक बार फिर परिजनों की आंखें नम हो गयी। माशि निदेशालय ने 9 जवनरी को इतिहास विषय के 973 व्याख्याताओ की तबादला सूची जारी की थी। संस्था प्रधानों ने अपने विद्यालय में तबादला हो जाने और आने वाले व्याख्याताओं की जानकारी के लिए सूची खंगाली तो माह पहले मृत हुए व्याख्याता सन्तराज माली का हिंडौन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से धौलपुर जिले के गांव सिलावत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तबादला किया है। तबादला सूची में इस त्रुटि की पूरे राज्य के शिक्षा विभाग में चर्चा हो रही है। गांव करसौसी निवास सन्तराज माली का नवम्बर में निधन हो गया था।