ध्यान रहे ! आयकर रिटर्न भरने का आज अंतिम दिन, आज रिटर्न न भरने वालों पर बाद में फिर जुर्माना लगेगा, वसूला जायेगा
Sep 15, 2025, 07:49 IST
RNE Network.
सावधान ! आयकर दाताओं को आज सजग रहना है। यदि आज सजग नहीं रहे तो उनको जुर्माना चुकाना पड़ेगा। क्योंकि आयकर रिटर्न भरने की आज अंतिम तारीख है। जिन आयकर दाताओं ने अब तक रिटर्न नहीं भरा है वे आज रिटर्न भरकर जुर्माने से बच सकते है।
क्योंकि आयकर रिटर्न भरने का आज सोमवार को अंतिम दिन है। इसके बाद रिटर्न भरने पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। रविवार सुबह तक 6 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। अब आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की भी संभावना नहीं है