{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खाटूनगरी में नहीं बंटेगा पीला वस्त्र, बसंत पंचमी पर पीला वस्त्र बांटने की बात केवल अफवाह

 

RNE Network.

सावधान ! अफवाहों में न आयें !! खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों को मंदिर प्रबंध कमेटी ने अफवाह से बचने के लिए कहा है। यह अफवाह तेजी से फैली है कि बसंत पंचमी के दिन खाटूनगरी में पीला वस्त्र बंटेगा।
 

श्याम मंदिर कमेटी ने स्पष्ट किया है कि बसंत पंचमी के दिन मंदिर में पीला वस्त्र बांटने की कोई परंपरा नहीं है। कमेटी मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है कि बसंत पंचमी पर श्याम बाबा का पीला वस्त्र बांटा जायेगा, जबकि ऐसा कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। हालांकि बसंत पंचमी के दिन बाबा श्याम का पीले फूलों से श्रृंगार किया जायेगा।