राष्ट्रीय जांच एजेंसी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली आतंकी हमले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Dec 10, 2025, 08:57 IST
RNE Network.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार 10 नवम्बर को दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार बम विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एनआईए की यह 8 वीं गिरफ्तारी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम डॉक्टर बिलाल नसीर मल्ला है। यह जम्मू कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है। इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉक्टर बिलाल को लाल किला इलाके में हुए आतंकी हमले की साजिश में शामिल पाया है। आरोपी बिलाल ने जानबूझकर हमले को अंजाम देने वाले सुसाइड बॉम्बर डॉक्टर उमर नबी को लॉजिस्टिक सपोर्ट दी थी।