{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Red Fort Kalash Stolen : लाल किले से सोने का कलश चुराने पुजारी बनकर गया भूषण वर्मा,  पुलिस ने 03 को दबोचा!

 

RNE New Delhi.
 

दिल्ली के ललकिले से सोने का बहुमूल्य कलश चोरी होने के चर्चित मामले को दिल्ली पुलिस ने 06 दिन में सुलझा लिया। कलश चोरी के मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को दिल्ली पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गाजियाबाद निवासी गौरव कुमार वर्मा और अंकित पाटिल को गिरफ्तार किया है।
 

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के इंस्पेक्टर सतेन्द्र पूनिया व इंस्पेक्टर सोहनलाल की टीम ने सोने के कलश, जग, बरियाल चुराने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चुराया गया कलश, 100 ग्राम पिघला हुआ सोना, 10 हजार 400 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
 

 जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर को पंडाल से सोने की झाड़ी, गुड़ और कलश चोरी हुआ था, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई। जांच में पता चला कि भूषण वर्मा का वर्ष 2016 में भी चोरी का मामला दर्ज है। भूषण धार्मिक आयोजनों में पुजारी बनकर शामिल होता और 2-3 दिनों तक सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन करता था। पूछताछ में भूषण ने चोरी की सोची-समझी साजिश स्वीकार की। गौरव ने चोरी का सामान खरीदा और अंकित ने बेचने में मदद की। हापुड़ पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
 

मामला यह है : 
 

बता दें कि 03 सितंबर को दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धार्मिक आयोजन के दौरान दो स्वर्ण कलश चोरी हो गए। एक स्वर्ण कलश पर 760 ग्राम सोने का नारियल लगा था। 115 ग्राम के दूसरे कलश पर हीरे, पन्ने और माणिक जड़े थे। इन्हें जैन धर्म में पवित्र माना जाता है और ये अनुष्ठानों में काम आते हैं। CCTV  फुटेज में दिखा कि एक चोर जैन पुजारी के वेश में आया और कीमती सामान से भरा बैग लेकर चला गया।