दिल्ली की 3 अदालतों, 2 स्कूलों को बम की धमकी, पटियाला हाउस कोर्ट में ब्लास्ट से जुड़े आरोपी की पेशी से पहले आया मेल
Nov 19, 2025, 08:56 IST
RNE Network.
दिल्ली की 3 जिला अदालतों व 2 स्कूलों को कल बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी अदालतों को खाली करवा लिया और जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धमकी भरा ईमेल जैश - ए - मोहम्मद नाम की मेल आईडी से भेजा गया था। इसके बाद तीनों कोर्ट कैम्पस में बम स्क्वॉड जांच कर रहा है। गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट में आज दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट के एक आरोपी जसीर बिलाल वानी को पेश किया जाना है।
इससे ठीक पहले कल सुबह 11बजे यह मेल भेजा गया। इससे पहले सीआरपीएफ के 2 स्कूलों को भी सुबह बम की धमकी मिली थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके दावा किया कि कैम्पस में विस्फोटक रखे गए है।