{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bus Ticket : मेट्रों की तर्ज पर बसों में चढ़ने-उतरने पर कार्ड से कटेगा किराया, टिकट की बिक्री में किया बड़ा बदलाव 

 

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में अब यात्रा के दौरान यात्रियों को मेट्रो का अहसास होने वाला है। दिल्ली परिवहन विभाग बड़ा कदम उठाते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही डीटीसी बसों में टिकटों की बिक्री को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। परिवहन विभाग मेट्रो की तरह अब डीटीसी बसों में भी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लागू करने जा रहा है।

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम यात्रियों को न केवल केशलैस सफर की सुविधा देगा, बल्कि टिकटिंग प्रक्रिया को अधिक आसान और पारदर्शी भी बनाएगा। नई व्यवस्था के तहत यात्री बस में चढ़ते समय अपने कार्ड को पंच करेंगे और बस से उतरते समय मेट्रो की तर्ज पर दोबारा कार्ड पंच करने पर किराया अपने आप कट जाएगा।

20 सितंबर के बाद इस सिस्टम को सभी डीटीसी बसों में लागू करने की तैयारी है। है। इसके शुभारंभ के लिए कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान सीएम रेखा गुप्ता इस नए सिस्टम का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। माना जा रहा है कि परिवहन विभाग के इस कदम से न केवल यात्रियों को केशलैस सफर की सुविधा मिलेगी, बल्कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी आधुनिक और किफायती साबित होगी। केशलैस भुगतान से न सिर्फ लेन-देन की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि टिकटिंग प्रक्रिया में भी समय की बचत होगी। करीब 40 लाख से अधिक लोग रोजाना डीटीसी बसों में सफर करते हैं, जिन्हें केशलैस टिकटिंग व्यवस्था का व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड कर सकेंगे इस्तेमाल

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि यात्री नकद भुगतान के साथ-साथ डेबिट-क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। इससे यात्रियों को छुट्टे पैसे की समस्या से निजात मिलेगी और किराए के लेन-देन में पारदर्शिता भी आएगी। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत यात्री न केवल दिल्ली मेट्रो कार्ड, बल्कि किसी भी राज्य का नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में एकरूपता आएगी। यात्रियों को विभिन्न शहरों में अलग-अलग कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दिल्ली मेट्रो और भीम वेगा के बीच साझेदारी

डीएमआरसी ने टिकट खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सारथी एप में एक नया भुगतान फीचर जोड़ा है। भीम द्वारा संचालित भुगतान पोर्टल भीम वेगा सारथी एप का एक नया फीचर है, जो यात्रियों को टिकटों के लिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देगा। इससे टिकट के लिए किसी पेमेंट गेटवे पर नहीं जाना होगा या कोई दूसरे यूपीआई की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीएमआरसी और भीम वेगा की साझेदारी से सारथी एप पर पैसेंजर यूपीआई ધૂપ आईडी रजिस्टर कर सकते हैं। एप में बैंक अकाउंट या रूपे कार्ड लिंक करके तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं।

यू स्पेशल बसों में परीक्षण के तौर पर लागू किया

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने फिलहाल पायलट मोड में इस ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम को यू स्पेशल बसों में परीक्षण के तौर पर लागू किया है। इसके परिणाम बेहतर और यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रहे हैं। परीक्षण सफल रहने के बाद इसे राजधानी की सभी डीटीसी बसों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बस कंडक्टरों को एंड्रॉयड मशीनें भी दी जा रही हैं। इन मशीनों के जरिए दैनिक पास, लेडी टिकट और सामान्य टिकट तुरंत जारी कर सकेंगे।