बेटी के जन्म होने पर मिलेंगे ₹11000, 12वीं करने पर 1 लाख... जानिए क्या है लाडली योजना
Jul 11, 2025, 19:57 IST
Ladli Yojana : केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा बेटियों के लिए कई शानदार योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वह अपने जीवन में कामयाब हो सके।
अक्सर देखा जाता है की बेटी के जन्म से ही मां-बाप को उसकी पढ़ाई और शादी की चिंता होने लगती है। मोदी सरकार के द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के जरिए लड़कियों के अस्तित्व की सुरक्षा की जा रही है।
दिल्ली सरकार चलाती है खास योजना
दिल्ली लाडली योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 को दिल्ली सरकार के द्वारा हुई थी। इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक सरकार उसके अकाउंट में ₹35000 किस्तों में जमा करती है इसके अलावा इस पर अलग से ब्याज जुड़ता है।
क्या है इस योजना का मकसद
इस योजना का मकसद बेटियों के अस्तित्व को बचाना है और उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। अक्सर देखा जाता है कि बेटियों का गर्भ में ही हत्या कर दिया जाता है इसलिए सरकार ने इस योजना को बनाया है ताकि बेटियों को बचाया जा सके।
इस योजना के अंतर्गत जब बेटी का जन्म होता है तब से लेकर 12वीं क्लास तक अलग-अलग किस्तों में बेटियों को पैसा दिया जाता है। सबसे पहले अस्पताल में बेटी के पैदा होने पर ₹11000 और घर पर डिलीवरी होने पर ₹10000 अकाउंट में डाले जाते हैं। बेटी जब पहली क्लास में जाती है तब से लेकर 12वीं क्लास तक हर साल ₹5000 किस्तों में उसके खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
बेटी जब 18 साल की हो जाती है तब यह रकम ब्याज सहित पूरा निकाला जा सकता है। आप अगर इस योजना से जुड़े हैं और आपकी बेटी सीबीएसई स्कूल से पढ़ रही है तो आपके अकाउंट में ₹100000 से ज्यादा भेजे जाएंगे।