Delhi Metro: 8 साल बाद दिल्ली मेट्रो का बढा किराया, अब लंबी दूरी के लिए देने होंगे इतने रुपए
Delhi Metro: दिल्ली में यात्रियों को अब मेट्रो के सफर के लिए अधिक पैसे देने होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में सोमवार से आधिकारिक तौर पर टिकट के किराए में बढ़ोतरी कर दिया है। ए बेबी मेट्रो लाइन पर एक रुपए से लेकर चार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई हालांकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में ₹5 तक की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ोतरी के बाद अब जीरो से 2 किलोमीटर के बीच की दूरी ताई करने के लिए यात्रियों को ₹11 देने होंगे वहीं 32 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर 64 रुपए देने होंगे इसके साथ ही किराए में न्यूनतम बढ़ोतरी ₹10 की गई है।
किराया बढ़ने से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसकी आलोचना की है। यूजर्स ने किराया बढ़ाने को लेकर चिंता जाहिर किया है।दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आलोचना की है
नए किराए के मुताबिक, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है. वहीं 2-5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से 21 रुपये कर दिया गया है. 5-12 किलोमीटर की दूरी पर किराया 30 रुपये से 32 रुपये और 12-21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये से 43 रुपये कर दिया गया है.
दिल्ली मेट्रो ने एक्स पोस्ट में आगे जानकारी दी है कि, 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये से 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 60 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये किया गया है.
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी संशोधित दरें लागू होंगी, जिसमें 0-2 किलोमीटर की यात्रा 11 रुपये, 2-5 किलोमीटर की यात्रा 11 रुपये, 5-12 किलोमीटर की यात्रा 21 रुपये, 12-21 किलोमीटर की यात्रा 32 रुपये, 21-32 किलोमीटर की यात्रा 43 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 54 रुपये किराया लगेगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी इसी तरह का संशोधन किया गया है, जहां किराया 1 रुपये से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.