गरुड़ अपार्टमेंट में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न
RNE Network.
देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मयूर विहार फेस 1 के गरुड़ अपार्टमेंट में झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया। झंडारोहण साहित्य अकादेमी के सचिव डॉ.के. श्रीनिवासराव एवं एसीपी मयूर विहार रोहतास कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी की ए ओ समिति के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
झंडारोहण के बाद उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए के श्रीनिवासराव ने कहा कि इस आज़ादी को पाने के लिए देश के हर वर्ग के लोगों ने अनेकों बलिदान दिए हैं। उनकी धरोहर को संभाल कर रखना अब हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि हमें अपने आसपास के पर्यावरण और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है क्योंकि इन्हीं के संरक्षण से ही हम एक स्वस्थ परिवेश में रह कर कुछ बेहतर करने का संकल्प ले सकते हैं। उन्होंने पानी के महत्त्व और उसके संरक्षण पर भी सभी का ध्यान खींचा। ए
सीपी रोहतास कुमार ने डॉ राव की बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों से साइबर क्राइम के प्रति सावधान रहने की अपील की। उन्होंने सभी से खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि किसी भी फ्रॉड होने की स्थिति में बिना घबराएं पुलिस को तुरंत सूचित करें। पुलिस उनकी हर संभव सहायता करेगी।कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही इंदर सिंह, अर्जुन सिंह राणा , संदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।