{"vars":{"id": "127470:4976"}}

इंडियन आइडल विजेता प्रशांत तमांग का निधन, कल दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ

 

RNE Network.

इंडियन आइडल सीजन - 3 के विजेता और लोकप्रिय गायक - अभिनेता प्रशांत तमांग का कल दिल्ली में निधन हो गया। 43 वर्षीय प्रशांत को दिल का दौरा पड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 

उन्हें पहले से कोई गम्भीर बीमारी नहीं थी। प्रशांत ने इंडियन आइडल जीतने के बाद ' धन्यवाद ' जैसे संगीत एलबम दिए। नेपाली फिल्म ' गोरखा पल्टन ' से अभिनय शुरू किया। हाल ही में वे वेब सीरीज ' पाताल लोक - 2 ' में नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म ' बैटन ऑफ गलवान ' इसी वर्ष 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।