NEW DELHI - वायु प्रदूषण के कारण वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था
Nov 23, 2025, 12:43 IST
वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली - एनसीआर में अब सरकारी व निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घरों से काम करेंगे। लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रेप उपायों में इस तरह की पाबंदियों की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना में ग्रेप में महत्त्वपूर्ण संशोधन के साथ ग्रेप चार के उपाय ग्रेप तीन में लागू किये जायेंगे।
यह भी रहेगी पाबंदियां -
• बीएस - 4 या नीचे के मालवाहक व डीजल के वाहनों का दिल्ली में संचालन बंद रहेगा।
• ट्रकों का राजधानी में प्रवेश बंद रहेगा।
• निर्माण कार्यों को लेकर पाबंदियां और कड़ी होगी।
• कक्षा 11 तक की कक्षाएं बंद या हाईब्रिड मोड पर चलेगी।