एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी, टोरंटो से दिल्ली आ रहे विमान को उड़ाने की धमकी मिली थी
Nov 14, 2025, 10:21 IST
RNE Network.
एयर इंडिया के विमानों को जैसे ग्रहण लगा हुआ है। कई उड़ाने सुरक्षा की दृष्टि से निरस्त हो रही है कहीं लगातार उड़ानों को उड़ाने की धमकी मिल रही है। हाल ही में मुंबई से वाराणसी की उड़ान को उड़ाने धमकी मिली थी।
अब टोरंटो से दिल्ली आने वाले विमान को धमकी मिल गयी है। दिल्ली धमाके के बाद से ही पूरे देश की एजेंज़ियाँ अलर्ट पर है। इसी बीच एयर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उसके बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस को उड़ान संख्या Ai 188 के बारे में धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आंकलन समिति की बैठक बुलाई गई।