{"vars":{"id": "127470:4976"}}

SSC परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं वेंडर चेंज सहित कई मुद्दों पर सड़क पर छात्र 

 

RNE, NETWORK.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा प्रणाली में सुधार, वेंडर चेंज एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवाने की मांगों को लेकर हजारों छात्र एवं शिक्षाकों ने 24 अगस्त को रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई छात्र और अधिक संख्या में इकट्ठे होते गए और अपनी मांगे मनवाने के लिए अड्डे रहे। 
पुलिस ने बरसाई लाठियां, 44 हिरासत में : 
छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने समय-सीमा खत्म होने का हवाला देते हुए छात्रों एवं शिक्षकों पर डंडे बरसाते हुए 44 छात्रों को हिरासत में लिया है। ऐसे में पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार के कारण छात्रों में भारी रोष है।
राजनीतिक मोड़, बयानों के तीर :
छात्र आंदोलन अब धीरे-धीरे राजनीतिक मोड़ लेता नजर आ रहा है। राजनीति के गलियारों से छात्र हितों के लिए सरकार को घेरने की तैयारी चल रही जिसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, चंद्रशेखर रावण सहित कई नेताओं ने सरकार पर छात्रों की आवाज दबाने के आरोप लगाए हैं।