{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वक्फ संशोधन : भाजपा - टीएमसी सांसद में झड़प, बाल बाल बचे जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल

 
RNE Network. वक्फ संशोधन बिल के गठित संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) की आज की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली व टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच गर्मागर्म बहस हो गई। जिसके बाद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में कांच की बोतल टेबिल पर दे मारी। जिसके टुकड़े उछले तो खुद बनर्जी चोटिल हुए और जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल भी बाल बाल बचे। उसके बाद बनर्जी को एक दिन के लिए बैठक से सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वक्फ संशोधन पर बनी जेपीसी की अब तक की हर बैठक में हंगामा हुआ है। सत्ता व विपक्ष आपस में उलझे हैं। आज तो उसकी सीमा ही पार हो गई। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में कांच की बोतल ही टेबिल पर दे मारी। बताया जा रहा है कि जेपीसी में शामिल विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बैठक में केवल उन्हीं लोगों को बात के लिए बुलाया जा रहा है जो सत्ता पक्ष के है। इस पर भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली गुस्से में आ गये तो टीएमसी के कल्याण बनर्जी भी तैश में आ गये। उसके बाद ही बोतल फोड़ने की घटना हुई। बाद में सांसद ओवैसी व संजय सिंह बनर्जी का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर लाये। उनके हाथ पर चोट लगी हुई थी। अध्यक्ष पाल ने बनर्जी को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।