{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सीटें 243, महागठबन्धन के 254 उम्मीदवार, सीट शेयरिंग सामने आई, 11 सीटों पर सहयोगी दलों में फेंडली फाइट होनी तय

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला एनडीए व महागठबन्धन के बीच है। दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान हुआ। एनडीए ने तो अपनी गुत्थी सुलझा ली, मगर कल नामांकन के अंतिम दिन जाकर महागठबन्धन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हुई।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर महागठबन्धन के 254 उम्मीदवार मैदान में है। 11 सीटें ऐसी है जिन पर सहयोगी दलों के मध्य फ्रेंडली फाइट हो रही है।

महागठबन्धन की सीट शेयरिंग की जो तस्वीर सामने आई है उसके अनुसार आरजेडी 143, कांग्रेस 61, वीआईपी 15, सीपीआई ( एमएल ) 20, सीपीआई 9, सीपीएम 4 व आईआईपी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
 

4 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस व सीपीआई आमने - सामने है। 5 सीटों पर कांग्रेस - आरजेडी आमने सामने है तो 2 सीटों पर वीआईपी व आरजेडी में दोस्ताना मुकाबला है।