{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राज्य में 8840 नए मतदान केंद्रों को मंजूरी, मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दी

 

RNE Network.

प्रदेश में मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के पश्चात 8840 नये मतदान केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दी है। राज्य में अब 61309 बूथ हो जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 तक रखने के निर्देश दिये थे। प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में 17 हजार 829 मतदान केंद्र ऐसे थे, जिनमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी।
 

इसके तहत राज्य में मतदान केंद्रों के पुनर्गठन प्रस्तावों को स्वीकार कर 8840 नये मतदान केंद्रों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। अकेले जयपुर में अब पांच हजार से अधिक मतदान केंद्र हो गए है।