भाजपा अध्यक्ष पद पर सस्पेंस जल्द खत्म, संसद भवन में कल चला बैठकों का दौर, वरिष्ठ नेताओं में मंथन
Dec 4, 2025, 08:20 IST
RNE Network.
जे पी नड्डा के बाद अगला भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर बना सस्पेंस अब शीघ्र ही दूर होने वाला है। भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए उलटी गिनती शुरू हो गयी है।
बिहार चुनाव के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव के बाद अध्यक्ष का निर्णय हो जायेगा। कल से इसी पर गतिविधियां तेज हो गयी। संसद भवन में इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा व बी एल संतोष के बीच अहम बैठक हुई।
पहले इन नेताओं के बीच बैठक हुई और उसके बाद अमित शाह, नड्डा व बी एल संतोष की लंबी बैठक हुई। नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन का काम लगभग पूरा हो गया है। पार्टी कभी भी इस नाम की घोषणा कर सकती है।