{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bihar Election : AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, कई नामी चेहरे शामिल!

 

RNE Bihar Election Desk.
 

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 11 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से डॉ. मीरा सिंह, बांकीपुर से डॉ. पंकज कुमार, गोविंद गंज से अशोक कुमार सिंह और फुलवारी से अरूण कुमार रजक को उम्‍मीदवार बनाया है। इसके अलावा, पार्टी ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से सुभदा यादव, कस्‍बा से भानु भारतीय और किशनगंज से अशरफ आलम को टिकट दिया है।

जानिए बिहार में कब वोटिंग, कब नतीजे : 
 

बिहार विधानसभा चुनाव इस साल 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा कर दी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
 

कितने मतदाता, क्या चुनाव कार्यक्रम : 
 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राज्य में सात करोड़ 43 लाख मतदाताओं के लिए 90 हजार 712 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना इस महीने की 10 तारीख को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना इस महीने की 13 तारीख को जारी की जाएगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य पर्यवेक्षक : 
 

पहली बार प्रत्‍येक निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्‍य पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया जाएगा जो आयोग की आंख और कान के रूप में काम करेगा। सभी मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जा सके। जिला मजिस्‍ट्रेटों और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि किसी तरह की हिंसा कतई बर्दाशत न की जाए। राज्‍य में पर्याप्‍त केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे और विभिन्‍न निरीक्षण बिन्‍दुओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि नशीले पर्दाथों, नकदी और शराब की अवैध आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।