{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कांग्रेस प्रत्याशी का आज नामांकन, शक्ति प्रदर्शन होगा, गुटबाजी न दिखे इस कारण सभी नेता होंगे शामिल

 

RNE Network.

अंता विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस अपना जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस नामांकन सभा से यह संदेश भी देगी कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सब एक है।
 

भाया की आज होने वाली नामांकन सभा मे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों के अलावा कई सांसद, विधायक भी शामिल होंगे। सभा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली आदि शामिल होंगे।
 

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा कल अपना नामांकन दाखिल कर चुके है। उनके नामांकन की सभा में पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुडा भी शामिल हुए।