{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अनमोल ने राजनीति को भी अलविदा कह दिया, आप को झटका

 

RNE Network.

पंजाब में लुधियाना की विधानसभा सीट का उपचुनाव व गुजरात की सीट का उपचुनाव जीतने के बाद दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पहले गुजरात और अब पंजाब के एक आप विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात के विधायक ने विधायकी व पार्टी छोड़ी।
 

मगर पंजाब की विधायक ने विधायकी और राजनीति, दोनों को छोड़ दिया है। पंजाब के खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। पंजाबी गायिका अनमोल ने 2020 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।