धरपकड़ : सीएम भजनलाल की सभा से पहले बड़ी तादाद में नेताओं को पकड़ा, पुलिस को डर-सीएम की सभा में हो सकता है हंगामा
RNE Shri Dungargarh-Bikaner.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में हंगामा होने की आशंका देखते हुए राजस्थान पुलिस ने बीकानेर जिले में तड़के 04 बजे से नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी। इसमें खासतौर पर वे प्रदर्शनकारी शामिल हैं जो बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच सभी प्रयासों के बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए RLP नेता डॉक्टर विवेक माचरा सीएम की सभा से ठीक पहले सभा का पंडाल तक पहुँच गए। यहां जब पुलिस को पता चला तो हड़कंप मच गया। एकबारगी जोरदार नारेबाजी हुई। देखते ही देखते बड़ा पुलिस लवाजमा स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गया और माचरा को कब्जे में कर मौके से ले गए। दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ को पूर्व विधायक गिरधारी महिया भी पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस बीती रात से महिया की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। महिया ने ऑनलाइन आकर चेतावनी भी दी है।
गौरतलब है कि RLP नेता डॉ विवेक माचरा पुलिस को चकमा देते हुए गुंसाईसर गांव में पहुंच गए और यहां पांडाल में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए। माचरा ने ट्रोमा सेंटर देने और गांव धीरदेसर चोटियान में शराब की दुकान को बंद करवाने व मूंगफली खरीद में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांगे करते हुए नारेबाजी की।
दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने संघर्ष समिति के धरना स्थल पर बैठे धरनार्थियों को भी पुलिस ने सीएम के आने से ऐन पहले उठा लिया है। पुलिस ने यहां सीताराम सियाग, राजाराम गोदारा, राकेश मेघवाल, नारायण नाथ, राजेंद्र स्वामी, रामकिशन गावड़िया, सुंदरलाल, प्रकाश गांधी, विवेक लावा, काननाथ लिखमादेसर, चुन्नीलाल टाडा, मदन प्रजापत, गिरधारी जाखड सातलेरा, राहुल वाल्मीकि, नारायण गिला, नेमीचंद जाखड को पुलिस ले गई है।