{"vars":{"id": "127470:4976"}}

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को अस्पताल से छुट्टी मिली, देर रात मिली छुट्टी के बाद देवनानी घर चले गये

 
RNE Network राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को कल अस्पताल से चिकित्सकों ने स्वास्थ्य में सुधार के बाद छुट्टी दे दी। वे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को पटना में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में गये देवनानी की वहां तबीयत बिगड़ गई थी। उनको स्टेट प्लेन से जयपुर लाया गया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। ह्रदय व पेट से जुड़ी सभी जांचें सामान्य आने के बाद कल उनको छुट्टी दे दी गई। कल भी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली सहित अनेक नेता, विधायक, मंत्री, पार्टी नेता उनकी कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे थे।