{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बाहुबली विधायक अनंत को जमानत नहीं, बिहार के बाहुबली विधायक को कोर्ट से राहत नहीं मिली

 

RNE Network.

बिहार के मोकामा से नव निर्वाचित जेडीयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में वे गिरफ्तार हुए थे। जेल में रहते हुए भी अंनत सिंह चुनाव जीत गए थे।
 

पटना के एमपी - एमएलए कोर्ट ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के बाहुबली व जेडीयू विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वे अभी बेऊर जेल में ही रहेंगे। दुलारचंद की हत्या चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी। जिसके बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया था।