भागवत ने ' भगवा ही हमारी पहचान ' गीत का किया विमोचन, दिल्ली के केशव कुंज में हुआ गीत के विमोचन का यह कार्यक्रम
RNE Network.
केशव कुंज, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ' शतक ' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष के प्रथम गीत ' भगवा ही हमारी पहचान ' का सरसंघचालक मोहन भागवत ने विमोचन किया। इस गीत को सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया है।
सह निर्माता आशीष तिवाड़ी ने बताया कि ' शतक ' संघ के 100 वर्षों की यात्रा का चित्रण करता है। उन्होंने कहा कि यह गीत अनुशासन, देशभक्ति के प्रति प्रेम, त्याग और तपस्या को संघ की संगीतमय श्रद्धांजलि है।
उन्होंने वताया कि निर्देशक शनि इंदर द्वारा रचित और गीतकार राकेश कुमार पाल द्वारा लिखित यह गीत दृढ़ विश्वास और एकता की आवाज है। यह भगवा ध्वज के नीचे एकत्रित होकर एकता का आव्हान करता है तथा सामूहिक उद्देश्य और सांस्कृतिक गौरव के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकेत देता है। इस गीत के विमोचन समारोह में राज्य सभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी आदि भी उपस्थित थे।