{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अंता जीतने के बाद भाया ने राहुल व खड़गे से मुलाकात की, रंधावा, डोटासरा व जुली भी रहे उनके साथ

 

RNE Network.

अंता विधानसभा उप चुनाव जीतने के बाद कल कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। 

भाया के साथ कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली भी रहे। राहुल व खड़गे ने भाया को चुनाव में जीतने पर बधाई दी। इन दोनों नेताओं को भाया ने भरोसा दिलाया कि वे जनता के मुद्धों को विधानसभा व सड़क पर लगातार पार्टी से जुड़कर उठाते रहेंगे।