{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bihar Chunav 2025:  कांग्रेस की CEC बैठक आज दिल्ली में, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

 

RNE Network.
 

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक आज दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इसके अलावा, CEC के अन्य प्रमुख सदस्य सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, अमी याज्ञनिक, उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव सहित कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में बिहार की अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप दिया जा सकता है, जिससे पार्टी जल्द प्रचार अभियान में उतर सके।