{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bihar Election 2025 : 22 नवंबर से पहले हो जाएगा चुनाव, कितने चरण में होगा, ये बाद में बताएंगे

 

RNE Patna-Bihar.

बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले पूरा हो जाएगा। प्रदेश की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा जिनमें से 02 सीटें ST और 38 सीटें SC वर्ग के लिए आरक्षित है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने रविवार को पटना में प्रेस कोन्फ्रेंस में बिहार चुनाव को लेकर सभी बातें बताई। पत्रकारों के सवाल के जवाब भी दिये।

CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उसके पहले ही राज्य में चुनाव संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि आयोग की टीम दो दिनों से बिहार में है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। सभी जिलाधिकारी, एसपी-एसएसपी, आईजी और डीआईजी, कमिश्नर और सभी प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों, नोडल अफसरों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारियों और सीएपीएफ के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य सचिवों के साथ भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि Election Commission की 16 सदस्यीय टीम दो दिनों से पटना में थी। बिहार में कितने चरण में चुनाव कराए जाएंगे? इसके जवाब में चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग इस पर जल्द ही निर्णय लेगा।
Rahul Gandhi के आरोपों पर ये बोले : 
SIR को लेकर राहुल गांधी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद SIR करवाना न्याय संगत नहीं है। BLO ने घर-घर जाकर फॉर्म भरवाए तो सभी राजनीति दलों, सभी बूथ लेवल एजेंट्स को अपने दावे और आपत्ति देने की पूर्ण स्वतंत्रता थी। ये कार्य 1 सितंबर को पूर्ण हुआ। इसमें न तो बहुत अधिक दावे आए और न आपत्तियां आईं। अभी भी समय है, अगर किसी भी पार्टी को लगता है कि कोई योग्य वोटर छूट गया है या लिस्ट में कोई अयोग्य मतदाता है तो अभी भी वो दावे या आपत्तियां दे सकते हैं। अभी समय बाकी है।
आधार कार्ड के साथ बाकी दस्तावेज जरूरी : 
सीईसी ने कहा कि आधार न तो जन्मतिथि का प्रमाण माना जा सकता है, न नागरिकता और न ही रहने की जगह का। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आधार कार्ड ले रहे हैं। आधार के साथ पात्रता के लिए तय किए गए बाकी दस्तावेज भी जरूरी।