{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बिहार चुनाव में जुबानी जंग तेज, मुझे भाजपा मौलाना कहती है, मौलाना का अर्थ तो विद्वान होना है

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। सभी राजनीतिक दल अपने बयानों से एक दूसरे पर हमलावर है। राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए व महागठबन्धन के मध्य है तो इनके नेता हो सबसे अधिक बयानबाजी कर रहे है। अब प्रशांत किशोर भी इस बयानबाजी में शामिल हो गए है। बयानों के वार रोज तेजी पकड़ते ही जा रहे है।
 

महागठबन्धन के नेता व आरजेडी के तेजस्वी यादव ने कल सीएम नीतीश की जेडीयू पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश की जेडीयू तो अब भाजपा का प्रकोष्ठ बनकर रह गयी है। तेजस्वी ने जेडीयू दफ्तर के आगे लगे होर्डिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि उसमें पीएम नरेंद्र मोदी को आगे रखकर वोट मांगा गया है। इससे लगता है कि अब जेडीयू का अपना कोई वजूद नहीं है, वो अपने नाम पर वोट मांग ही नहीं रही। वो अब भाजपा का एक प्रकोष्ठ बनकर रह गई है।
 

भाजपा के उनको मौलाना कहने का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे मुझे मौलाना कह रहे है, मौलाना का अर्थ तो विद्वान होना है। वे हमें विद्वान तो मान ही रहे है।