{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एनडीए में सीट शेयरिंग तय, भाजपा - जेडीयू बराबरी पर, मांझी को 6 तो चिराग पासवान को मिली 29 सीटें

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों के मध्य अब सीटों का बंटवारा तय हो गया है। कई दिनों से चिराग पासवान, जीतनराम मांझी के कारण सीट शेयरिंग की बात अटकी हुई थी। कल सीट बंटवारे की बात तय हो गई। 
 

जेडीयू व भाजपा बराबरी पर:
 

सत्तारूढ़ जेडीयू इस चुनाव में भाजपा से एक सीट अधिक लेने पर आरम्भ से अड़ा हुआ था। इससे पहले भी जब भाजपा व जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब भी जेडीयू ने ज्यादा सीट ली थी। मगर इस बार पहली दफा जेडीयू व भाजपा को बराबर सीटे मिली है।
 

सीट शेयरिंग कुछ इस तरह:
 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री व बिहार में बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार बीजेपी व जेडीयू 101 - 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्त्व वाली एलजेपी 29 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें दी गयी है।