पोस्टर लगाने पर भाजपा नेता को हिरासत में लिया, तेलंगाना सीएम को कथित रूप से बदनाम करने का पोस्टर
Dec 10, 2025, 10:14 IST
RNE Network.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी के खिलाफ एक पोस्टर लगाना वहां के भाजपा नेता को भारी पड़ा है। पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया है।
तेलंगाना के सीएम रेवन्त रेड्डी को कथित रूप से बदनाम करने वाले पोस्टर लगवाने के आरोप में हैदराबाद पुलिस ने भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी सुमिरन कोम्माराजू को हिरासत में ले लिया। पोस्टर में रेड्डी के हाथ मे भ्रस्टाचार के आरोप लगे कागज दिखाए गए है, जिन्हें कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चिपकाया गया था।